Thursday, 26 July 2012


      माँ ओ माँ

 माँ तेरे हाथ में वो जादू है

मेरे हर दर्द को फ़ना कर दे

खुदा भी पूरी करता है वो दुआ

जो  उठा हाथ माँ दुआ कर दे   

तेरा ये जलवा खुदा के जैसा है

तुझमे देखा की खुदा कैसा है

मेरी झोली है खाली माँ मेरी

दुआओं से मेरी झोली भर दे

तुने जीना मुझे सिखाया है

हर  बुरी नज़र से बचाया है

कितनी ही बार अपने आँचल मे

मेरी माँ तुने तो सुलाया है

नहीं है कोई काम कोई दुनिया मे

जो दूध माँ तेरा अदा कर दे

जितेन्द्र मणि

No comments:

Post a Comment