आग पी कर
पचाने को दिल चाहिए
ऐरा गैरा कोई नत्थू
खैरा नही
अपना वादा निभाने को
दिल चाहिए
इश्क का नाम तो यूं
ही लेते सभी
इश्क मे चोट खाने को
दिल चाहिए
सच का दमन पकड़ना है
आसान नहीं
आग पी कर पचाने को
दिल चाहिए
प्यार रिश्ते वफ़ा
दोस्ती यारियां
इनको दिल से निभाने
को दिल चाहिए
नाम सुकरात का जानते
सब मगर
ज़हर हँस करके पीने
को दिल चाहिए
झूट कहने मे सुनने
मे अच्छा लगे
सच को सुनने सुनाने
को दिल चाहिए
प्यार है तुमसे ये
बात कहना सरल
जनम भर तक निभाने को
दिल चाहिए
हौसला तुममे है मेरे
जैसा नहीं
मुझसे आंखे मिलाने
को दिल चाहिए
अतिरिक्त उपायुक्त
पी सी आर