Thursday, 19 July 2012

                    दिल की आवाज
सर को सीने पे रख के चैन से सोने दे जरा
धडकने दोनों दिल की एक तो होने दे जरा
सारे शिकवे गिले भी दूर ही हो जायेंगे
तू तुझमे एक बार मुझको तो खोने दे जरा
मैं जहा को तेरे क़दमो पे झुका सकता हूँ
बस एक बार मुझे तेरा तो होने दे जरा
दिल में दुनिया का ही गुबार छुपा रखा है
उसे बह जाने दे अब चैन से रोने दे जरा
मेरी बेचैनिया भी तभी चैन पाएंगी मणि
तेरे ही प्यार में बेचैन तो होने दे जरा
--
jitendra mani
acp admin
pcr phq

No comments:

Post a Comment