आओ नया भारत नया
भारत बनाये हम
आओ नया भारत नया
भारत बनाये हम
हर ओर अमन ओ चैन जहा बसाये हम
इस देश के दुश्मन को
मिल के खाक करे हम
स्वतन्त्र्ता दिवस
पर सभी शपथ खाए हम
जो बात सिर्फ्र
हन्दू मुसलमान की करे
नफरत का ज़हर
देशवासियों मे जो भरे
वोटों के लिए पहने
टोपियां करे हवन
जिसके लिए बस लूटने
के वास्ते वतन
जो सिर्फ करे बात
यहाँ जात पात की
जो वोट की करे फिकर
,नहीं जज्बात की
उनको भी मजा एक बार
तो चखाएं हम
आओ नया भारत नया
भारत बनाये हम
इस देस मे अब आम जन
की फ़िक्र कहा है
नेताओ के भाषण मे
इनका जिक्र कहा है
जो समझे दर्द आम का
वो ही बनेगा खास
मत टूटने दो दर्द
भरी जनता की ये आस
आओ अब सभी लोग भले ही
जिताए हम
अब बीते साठ वर्ष इसी
इंतज़ार मे
हर बात का इलाज़
सिर्फ रखा प्यार मे
इंसान को तरजीह दे
इंसानियत यही
माँनो तो दोस्त एक
बार मेरी भी कही
सच्ची आजादी देश को
आओ दिलाए हम
आओ नया भारत नया
भारत बनाये हम
जितेन्द्र मणि
No comments:
Post a Comment