मंदिर भी बनाओ यहाँ मस्जिद भी बनाओ
मंदिर भी बनाओ यहाँ मस्जिद भी बनाओ
पर पहले खुदा को जरा मन मे तो बसाओ
माला तिलक घंटी से अब बनेगी नहीं बात
चिल्ला के बोलने से खुदा सुनते नहीं बात
उसमे जरा सा भाव का भी लेप लगाओ
इंसान के जज्बातों को भी दो जरा तरजीह
उसको न कष्ट दो कभी उसको ना रुलाओ
इंसानियत से है जुड़ा हर धर्म का आधार
इंसान बन के सबसे पहले मुझको दिखाओ
जीतेन्द्र मणि
मंदिर भी बनाओ यहाँ मस्जिद भी बनाओ
पर पहले खुदा को जरा मन मे तो बसाओ
माला तिलक घंटी से अब बनेगी नहीं बात
चिल्ला के बोलने से खुदा सुनते नहीं बात
उसमे जरा सा भाव का भी लेप लगाओ
इंसान के जज्बातों को भी दो जरा तरजीह
उसको न कष्ट दो कभी उसको ना रुलाओ
इंसानियत से है जुड़ा हर धर्म का आधार
इंसान बन के सबसे पहले मुझको दिखाओ
जीतेन्द्र मणि
No comments:
Post a Comment