लानत है
प्यार
करना पड़े तो लानत है
सुना है
प्यार का इजहार करती है आंखे
लवों से
प्यार का इजहार करना पड़ता हो
ऐसे इज़हार
करना पड़े तो लानत है
सुना है
प्यार तो हो जाता है औचक से ही
कोई दिल
को भा जाता है यूँ ही देख मणि
कर के
तैयारी जो दिल खोना पड़े
ऐसे इजहार
ए इश्क मे भी गर रोना पड़े
ऐसे दिल
खोना पड़े तो लानत है
जितेन्द्र मणि
No comments:
Post a Comment