Friday, 7 September 2012


      लानत है

प्यार करना पड़े तो लानत है

सुना है प्यार का इजहार करती है आंखे

लवों से प्यार का इजहार करना पड़ता हो

ऐसे इज़हार करना पड़े तो लानत है

सुना है प्यार तो हो जाता है औचक से ही

कोई दिल को भा जाता है यूँ ही देख मणि

कर के तैयारी जो दिल खोना पड़े

ऐसे इजहार ए इश्क मे भी गर रोना पड़े

ऐसे दिल खोना पड़े तो लानत है  

जितेन्द्र मणि   

No comments:

Post a Comment