बटवारा
ले ले जेवर सभी दौलत का कारवां ले
ले
तु अपने हिस्से मे पूरा ज़मी मकान ले
ले
अरे बड़ा हूँ मेरी एक बात मान ले तु
मेरे माँ बाप के हरगिज़ ना करना
हिस्सा तू
मुझे तु मेरी ज़मी और आसमान दे दे
रख ले तु सारी ये दौलत ये सारा पैसा
तु
मेरे हिस्से मे मेरे भाई बाप और माँ
दे दे
जितेन्द्र मणि
No comments:
Post a Comment