Tuesday, 18 September 2012


      बटवारा

 

ले ले जेवर सभी दौलत का कारवां ले ले

तु अपने हिस्से मे पूरा ज़मी मकान ले ले

अरे बड़ा हूँ मेरी एक बात मान ले तु

मेरे माँ बाप के हरगिज़ ना करना हिस्सा तू

मुझे तु मेरी ज़मी और आसमान दे दे

रख ले तु सारी ये दौलत ये सारा पैसा तु

मेरे हिस्से मे मेरे भाई बाप और माँ दे दे

 

जितेन्द्र मणि    

No comments:

Post a Comment