Friday, 30 August 2013


खुदा खुदा ही जाने क्यों  सुनाई दे मुझको         

 

ये किस मकाम पे लाई है इबादत मुझको

खुदा खुदा ही हर तरफ दिखाई दे मुझको

मैं इबादत मे तेरी इस क़दर दीवाना हुआ

किसी को देखू खुदा ही दिखाई दे मुझको

तेरी आयत या शरियत या कुछ भी बोल मुझे

खुदा खुदा ही जाने क्यों  सुनाई दे मुझको         

जितेन्द्र मणि

अतिरिक्त उपायुक्त पुलिस

दिल्ली

 

No comments:

Post a Comment