गज़ल
है इनायत नज़र की कितना गज़ब अंदाज़ है
अक्स उभरा क्या खुदाया आपकी तहरीर मे
अपनी हिम्मत से लिखेंगे अपनी किस्मत आप ही
बुजदिलों सा ना कहेंगे ,था ना ये तकदीर मे
प्यार की डोरी से खुद ही बंध गये हँसते हुए
वरना हमको बाँध ले वो दम कहा जंजीर मे
वक्त जब सजने का आइना हमसे रूठा आइना
आइना धोते रहे पर दाग था तस्वीर मे
ज़ज्ब ए तूफ़ान से हम जीतते है बाजियां
हौसले हिम्मत के आगे दम है क्या शमशीर मे
इन्तेज़ार ए यार की हसरत मे काटी जिंदगी
वो मिला मुझको जनाज़ा वक्त के आखीर मे
जितेन्द्र मणि
ये आगाज़ है तो अंजाम क्या होगा? क्या खूब!
ReplyDelete